एसआईआर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद लोगों को नाम कटने की आशंका, नाम कैसे खोजे, कौन-कौन से तरीके हैं, ये बता रहे ताकि जिनके कट गए वे जुड़वा सकें
इपिक नंबर, नाम या मोबाइल ओटीपी से देखें वोटर लिस्ट में नाम, यदि न हो तो फॉर्म छह भरें
बिलासपुर
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम होने या न होनेकी जानकारी जांचने के लिए चुनाव आयोगने तीन आसान तरीके दिए हैं। लोग इपिकनंबर, अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे किनाम, पिता का नाम, राज्य आदि के माध्यमसे अपना नाम खोज सकते हैं। साथ ही वेमोबाइल नंबर के माध्यम से नाम कीतलाश कर सकते हैं। यदि नाम नहीं है तोउन्हें जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 भरकर जमाकरना होगा। एसआईआर का पहला चरण(4 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर) पूरा होचुका है। चुनाव आयोग ने 23 दिसंबर कोड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की। उप जिलानिर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी नेबताया कि लोगों को इसके लिए परेशानहोने की जरूरत नहीं है। वे बहुत हीआसानी से अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्टमें खोज सकते हैं। इसके लिए उन्हें गूगलपर वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवीडॉट इन टाइप करना होगा। इसमें इपिकनंबर, अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे किनाम, पिता का नाम, राज्य आदि के माध्यमसे अपना नाम खोज सकते हैं। साथ ही वेमोबाइल नंबर टाइप कर ओटीपी केमाध्यम से भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपनेनाम की तलाश कर सकते हैं।
बड़ी संख्या में कटौती से मतदाताओं में हड़बड़ी
मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटने के बाद आम लोगों में चिंताबढ़ गई है। कई मतदाता आशंकित हैं कि कहीं उनका नाम भी तो लिस्ट सेनहीं कट गया। इसी डर के कारण लोग ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम जांचनेके लिए तेजी से ऑनलाइन और कार्यालयों का रुख कर रहे हैं।
ऐसे ऑनलाइन चेक करें अपना नाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दाईं ओर ऊपर दिए गए ‘Search your name invoter List विकल्प पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर सर्च के तीन ऑप्शन आएंगे।
पहला वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च कर सकते हैं।
दूसरा अपना नाम, पिता का नाम, राज्य आदि के माध्यम से नामखोज सकते हैं।
तीसरा मोबाइल नंबर के माध्यम से नाम खेाज सकते हैं। नंबर दर्जकरने पर ओटीपी आएगा और उसे दर्ज करने पर नाम सर्च हो जाएगा।
तीनों ऑप्शन में बताया गया कैप्चा टाइप करना होगा।
ड्राफ्ट लिस्ट में जिले के 3.63 लाख मतदाता बाहर
जिले में कुल 16 लाख 75 हजार 770 मतदाताओं में से केवल 13 लाख12 हजार 223 नाम ही ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल हैं। वहीं 3 लाख63 हजार 547 मतदाताओं के नाम सूची से कट गए हैं। इनमें मृत, स्थायीरूप से शिफ्ट हुए, लंबे समय से अनुपस्थित और दो बार फॉर्म भरने वालेमतदाता शामिल हैं।
घोषणा पत्र से जुड़ेंगे नाम
यदि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, तो22 जनवरी तक फॉर्म 6 और घोषणा पत्रजमा कर नाम जोड़ा जा सकता है।घोषणा पत्र में यह बताना होगा कि 2003की मतदाता सूची में नाम था या नहीं। यदिनाम नहीं था, तो माता-पिता का इपिकनंबर देना होगा। यदि माता-पिता का नामभी सूची में नहीं था, तो 11 में से किसीएक दस्तावेज के आधार पर नाम जोड़ाजा सकता है। पहले केवल जन्म औरनिवास प्रमाण पत्र के आधार पर नामजोड़ा जाता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें