रविवार, 28 दिसंबर 2025

एसआईआर  ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद लोगों को नाम कटने की आशंका, नाम कैसे खोजे, कौन-कौन से तरीके हैं, ये बता रहे ताकि जिनके कट गए वे जुड़वा सकें‎


इपिक नंबर, नाम या मोबाइल ओटीपी से देखें वोटर लिस्ट में नाम, यदि न हो तो फॉर्म छह भरें‎


बिलासपुर‎

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम होने या न होने‎की जानकारी जांचने के लिए चुनाव आयोग‎ने तीन आसान तरीके दिए हैं। लोग इपिक‎नंबर, अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे कि‎नाम, पिता का नाम, राज्य आदि के माध्यम‎से अपना नाम खोज सकते हैं। साथ ही वे‎मोबाइल नंबर के माध्यम से नाम की‎तलाश कर सकते हैं। यदि नाम नहीं है तो‎उन्हें जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 भरकर जमा‎करना होगा। एसआईआर का पहला चरण‎(4 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर) पूरा हो‎चुका है। चुनाव आयोग ने 23 दिसंबर को‎ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की।‎ उप जिला‎निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी ने‎बताया कि लोगों को इसके लिए परेशान‎होने की जरूरत नहीं है। वे बहुत ही‎आसानी से अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट‎में खोज सकते हैं। इसके​ लिए उन्हें गूगल‎पर वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी‎डॉट इन टाइप करना होगा। इसमें इपिक‎नंबर, अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे कि‎नाम, पिता का नाम, राज्य आदि के माध्यम‎से अपना नाम खोज सकते हैं। साथ ही वे‎मोबाइल नंबर टाइप कर ओटीपी के‎माध्यम से भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपने‎नाम की तलाश कर सकते हैं।‎

बड़ी संख्या में कटौती से मतदाताओं में हड़बड़ी‎‎

मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटने के बाद आम लोगों में चिंता‎बढ़ गई है। कई मतदाता आशंकित हैं कि कहीं उनका नाम भी तो लिस्ट से‎नहीं कट गया। इसी डर के कारण लोग ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम जांचने‎के लिए तेजी से ऑनलाइन और कार्यालयों का रुख कर रहे हैं।‎

ऐसे ऑनलाइन चेक करें अपना नाम‎

 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं।‎

 होमपेज पर दाईं ओर ऊपर दिए गए ‘Search your name in‎voter List विकल्प पर क्लिक करें।‎

 क्लिक करने पर सर्च के तीन ऑप्शन आएंगे।‎

 पहला वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च कर सकते हैं।‎

 दूसरा अपना नाम, पिता का नाम, राज्य आदि के माध्यम से नाम‎खोज सकते हैं।‎

 तीसरा मोबाइल नंबर के माध्यम से नाम खेाज सकते हैं। नंबर दर्ज‎करने पर ओटीपी आएगा और उसे दर्ज करने पर नाम सर्च हो जाएगा।‎

 तीनों ऑप्शन में बताया गया कैप्चा टाइप करना होगा।‎‎


ड्राफ्ट लिस्ट में जिले के 3.63 लाख मतदाता बाहर‎

जिले में कुल 16 लाख 75 हजार 770 मतदाताओं में से केवल 13 लाख‎12 हजार 223 नाम ही ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल हैं। वहीं 3 लाख‎63 हजार 547 मतदाताओं के नाम सूची से कट गए हैं। इनमें मृत, स्थायी‎रूप से शिफ्ट हुए, लंबे समय से अनुपस्थित और दो बार फॉर्म भरने वाले‎मतदाता शामिल हैं।‎

 

घोषणा पत्र से जुड़ेंगे नाम‎

‎‎‎‎यदि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, तो‎22 जनवरी तक फॉर्म 6 और घोषणा पत्र‎जमा कर नाम जोड़ा जा सकता है।‎घोषणा पत्र में यह बताना होगा कि 2003‎की मतदाता सूची में नाम था या नहीं। यदि‎नाम नहीं था, तो माता-पिता का इपिक‎नंबर देना होगा। यदि माता-पिता का नाम‎भी सूची में नहीं था, तो 11 में से किसी‎एक दस्तावेज के आधार पर नाम जोड़ा‎जा सकता है। पहले केवल जन्म और‎निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नाम‎जोड़ा जाता था।‎

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें