सुनील शर्मा.बिलासपुर
मेरे मित्र व्ही.व्ही रमण किरण ने पिछले दिनों शहर के राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित वाचनालय में अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई. उनका कहना है कि ये चित्र सुनामी पर आधारित है.
इस दौरान शहर के कला गुरुओ, कलाकारों, कलाप्रेमियों के साथ ही शहरवासियों ने भी शिरकत कर चित्रों की सराहना. बिलासपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमति वाणी राव ने इस मौके पर घोषणा करते हुये कहा कि रमण के अब तक के संपूर्ण कला के क्षेत्र में किये गये योगदान को सहेजने का प्रयास आने वाले दिनों में किया जायेगा.
उन्होंने निर्माणाधीन आडीटोरियम के एक कक्ष में उनके द्वारा बनाये गये चित्रों, कोलाज आर्ट को स्थान देते हुये दर्शकों के लिये उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की.
पेश है रमण के प्रदर्शनी में लगाये गए कुछ चित्रों की झलक.......
चितेरे रमण के चित्र .....
![]() |
दैनिक भास्कर ने प्रकाशित की खबर |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें